जूनियर स्कूल पासम के प्रकाश ने किया बेहतर प्रदर्शन।
लोहाघाट। ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के द्वितीय दिवस का आगाज आज स्थानीय इंटर कालेज के मैदान में किया गया।उपशिक्षा अधिकारी घनश्याम भट्ट ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का उदघाटन किया। भट्ट ने खेलों को शारीरिक विकास हेतु आवश्यक बताते हुये इसको जीवन का अभिन्न अंग बताते हुये जीवन मे अपनाने की बात कही।ब्लॉक स्तरीय आयोजन से पूर्व सभी प्रतिभागियों द्वारा शपथ ली गयी। प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज बालक एवं बालिका वर्ग की 50,100,200 400,और 600 मीटर की दौड़ गोला क्षेपण चक्का क्षेपण कि लम्बी कूद ऊँची कूद खो खो कबड्डी रिले दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।उदघाटन समारोह में रमेश देव लक्ष्मण सिंह मेहता दीवान पुजारी उत्तम फ़र्त्याल कैलाश ओली ने मार्च पास्ट की सलामी ली।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक जीवन मेहता कमलेश जोशी और नरेश फ़र्त्याल ने किया। प्रतियोगिताओं के संचालन में चंद्र किशोर पांडेय नरेश जोशी शरद जोशी राकेश सिंह नागेंद्र जोशी प्रकाश भंडारी जगदीश बोहरा चंद्र शेखर अधिकारी मयंक पुनेठा प्रदीप ढेक नरेश गिरी भुवन गड़कोटी ओम प्रकाश बगोली हरेंद्र कुंवर भैरब गिरी राजेन्द्र धोनी सुंदर गोस्वामी विनोद गिरी दिनेश फ़र्त्याल गिरी प्रधुम्न भट्ट बद्री सिंह दीप पनेरू महेंद्र सिंह देवेन्द्र कोहली मनोज जोशी चंचल सिंह नीमा टम्टा रजनी वर्मा ललित तिवारी सुरेंद्र बोहरा भगवती भट्ट भगवती भट्ट तारा अधिकारी आदि सहयोग कर रहें हैं।क्रीड़ा समन्वयक नरेंद्र अधिकारी दीप जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।चक्का क्षेपण जूनियर में प्रकाश राम जूनियर पासम अखिल कुमार जूनियर राईकोट प्रियांशु जूनियर बिल्देधार क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम हर्षित सामंत ज्ञानदीप द्वितीय प्रकाश राम जूनियर पासम योगेश चंद्र तृतीय स्थान पर रहे। दो सौ मीटर दौड़ में प्रथम हिमानी प्रथम स्तुति द्वितीय सुमन तृतीय लंबी कूद में प्रियंका प्रथम अनामिका द्वितीय सोनिया तृतीय चक्का क्षेपण में रेनू यादव प्रथम सेनिया द्वितीय बसन्ती तृतीय चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम राकेश कुमार प्राइमरी असलाड द्वितीय पृथ्वीराज शिशु मंदिर लोहाघाट और गौरव धामी तृतीय स्थान पर रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *