चंपावत। मुख्यमंत्री के मॉडल चंपावत जिले में लगातार विकास की नई कड़िया जुड़ते जा रही है । यहां प्रस्तावित 899.45 लाख रुपये लागत से बनने वाले वृद्धाश्रम भवन निर्माण के लिए शासन स्तर से हरी झंडी मिल चुकी है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे के अनुसार वृद्धाश्रम भवन के निर्माण के लिए 899.45 लाख रुपयों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के साथ इस मद में तीन करोड़ 59 लाख 80 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त भी हो चुकी है जिससे निर्माण कार्यों में तेजी आएगी।