चंपावत जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने के लिए किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन।
लोहाघाट।जनपद में अभी तक मौसम की बरसात न होने के कारण खेतों की नमी पूरी तरह सूख गई है। जिससे किसानों के सामने विकट समस्या पैदा हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन करायत के नेतृत्व में किसानों ने ब्लाक परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा चंपावत को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने की मांग की गई। चंद्र दत्त जोशी ,गंगाधर जोशी, गोपाल दत्त, रघुवर मुरारी,दिनेश पांडे, आदि किसानों का कहना था कि विगत 10 अक्टूबर के बाद अभी तक एक बूंद पानी नही बरसा है। जिससे मौसम एकदम सुस्त होने के कारण काफी पाला पड़ रहा है। जिससे हरी सब्जियां व अन्य वनस्पतियां पाली से बर्बाद हो गई है। ऐसी स्थिति में किसानों का भविष्य अनिश्चित हो गया है ।उनका कहना था कि किसानों के पास खेती के अलावा अन्य कोई साधन नहीं होते हैं।यूनियन का कहना है कि सोमवार को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन भेजकर चंपावत को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग की जाएगी।मालूम हो की वर्षा न होने के कारण जल स्रोतों का पानी बहुत कम हो गया है।यदि यही स्थिति बनी रही तो फरवरी माह से ही जिले में घोर जल संकट पैदा हो जाएगा।जिसमें लोगों को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ सकता है।