लोहाघाट। किसान यूनियन ने चंपावत जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग करते हुए किसानों को पांच हजार रूपए मासिक पेंशन देने की भी मांग की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष मदन पुजारी की अध्यक्षता एवं मोहन बगौली के संचालन में हुई किसानों की बैठक में उनका कहना था कि सूखे के कारण उनकी आजीविका के साधन चौपट हो गए हैं।हाड़ तोड़ मेहनत करने के बाद जंगली जानवर उनकी उम्मीदों में पानी फैरते आ रहे हैं। रही सही कसर सूखे ने पूरी कर दी है। जिससे उनके सामने आजीविका चलाने की समस्या पैदा हो गई है। बाद में किसानों ने तहसीलदार विजय गोस्वामी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन देने वालों में केशव चौबे ,रमेश राय, गोविंद चौबे, शंकर बगौली, गणेश कापड़ी, महेश मेहता, शंकर फर्त्याल, भुवन उपाध्याय, पूरन जोशी, गोविंद पुनेठा, आरके शाह ,गणेश गिरी, आदि लोग शामिल थे।