लोहाघाट। लोहाघाट में जू. हा. फोर्ती में अभिभावक जागरूकता एवं विद्यालय प्रबंध समिति के गठन हेतु अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई। प्रधा. लक्ष्मण सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए एसएमसी के कार्य एवं दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास में अभिभावकों की सहभागिता को महत्वपूर्ण बताया। बैठक में सर्वसम्मति से वर्तमान शिक्षा सत्र के लिए भुवनेश्वरी पुनेठा को अध्यक्ष तथा नरेंद्र कुमार पुनेठा को उपाध्यक्ष चुना गया। सदस्य के रूप में मुन्नी चौबे, सोनिया पुनेठा,मदन उपाध्याय, रेनू पुनेठा,ममता थापा,मंजू बगैली,लक्ष्मी धामी तथा सoअo सुमन चंद्र राय, जया जोशी को चयनित किया गया। बैठक में द्वितीय खेप में प्राप्त निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय के एमडीएम,अनुशासन,पढ़ाई व अभिनव गतिविधियों को सराहा। अभिभावकों ने बच्चों के अधिक मोबाइल प्रयोग की समस्या पर चिंता व्यक्त की। बैठक में लगभग दो दर्जन अभिभावक उपस्थित थे। आयुष पुनेठा, विशाल,नितिन, सुहानी तथा कृतिका, अनिल को विभिन्न दायित्व दिए गए।