लोहाघाट। सामाजिक विज्ञान एवं इतिहास जैसे क्लिष्ट विषय को रोचक एवं आनन्ददायक तरीके से बच्चों तक पहुंचाने हेतु जीआईसी बापरू के शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। विगत वर्ष से उत्तराखंड बोर्ड द्वारा बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है। इस को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से रुचिकर एवं आकर्षक बहुविकल्पीय प्रश्नों की क्विज का निर्माण किया गया है, जिसमें बच्चे सुरूचिपूर्ण तरीके से कठिन विषयों को बहुत ही आसान तरीके से सीख रहे हैं। नई शिक्षा नीति की आशाओं के अनुरूप इस प्रकार की गतिविधियाें के माध्यम से बच्चे हँसते खेलते कठिन विषयों को आसानी से आत्मसात कर लेते हैं। प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि बच्चे लगातार पुस्तकें पढ़ने के स्थान पर अन्य गतिविधियों के माध्यम से जल्दी सीखते हैं। बच्चों की इसी मनोवृत्ति को समझकर उनकी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम के प्रश्नों को रोचक बनाकर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रश्नोत्तरी तैयार की गई है, जिसमें बच्चे पूर्ण मनोयोग से सीखने का प्रयास कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इस प्रकार के नवाचारी प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगे।