लोहाघाट। क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने पनारघाटी से जुड़े कई गांवों का भ्रमण कर आपदा से प्रवाहित क्षेत्र में क्षति का जायजा लेने के साथ प्रवाहित लोगो से भी रूबरू हुवे उन्होंने करतल ध्वनि के बीच ग्रामीणों को जानकारी दी कि छिलकाछीना, थुवामौनी, सिमलखेत सड़क मार्ग के 21km लम्बे सड़क मार्ग में अब लोगो झटके नहीं खाने पड़ेंगे। शासन द्वारा उक्त सड़क मार्ग को चौड़ा और पक्का करने के लिये 18करोड़ रु की स्वीकृति प्रदान कि गई हैं। शीघ्र ही पुनर्निमाण कार्य शुरू होने के बाद लोगो को सुगम यातायात सुविधा मिलने लगेगी। मालूम हों कि लगभग 40वर्ष पूर्व विधायक जी के प्रयासों से इस सड़क का निर्माण किया गया था विधायक द्वारा मौनकाण्डा क्षेत्र के डसियाँचामी, चौड़ाकोट, थुवामौनी, मौनकाण्डा, सुनडुंगरा आदि आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण कर उन्होंने आपदा पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि उन्हें आपदा से हुये नुकसान की पूरी भरपाई की जाएगी उन्होंने इस दौरान विभिन्न गांवों में लोगो की आवश्यकताओं को देखते हुवे विधायक निधि से भी मौके पर ही कई स्वीकृतियां दी।
विधायक ने आपदा से क्षतिग्रस्त हुये पेयजल लाइनों का मरम्मत कर पुनःचलाने का निर्देश देते हुवे वीoडीoवोo पाटी को ग्रामीण क्षेत्रों में हुये नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा जिससे पुनर्निमाण के कार्य शुरू किये जा सकें। इस दौरान विधायक ने चौपाल लगाकर जहा सीoटीoएसo सड़क के पुनर्निमाण के लिये धन आवंटी करने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे लोगो को आश्वत किया की उन्होंने उनपर जो विश्वास किया हैं उसे देखते हुये वह हर सुख दुःख की घड़ी में खड़े रहेंगें।
भ्रमण में इस दौरान उनके साथ कविराज मौनी, अशोक माहरा, खड़क सिंह, राकेश गहतोड़ी, प्रकाश राम सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।