आजकल संपूर्ण बाराकोट क्षेत्र में बहुत ही बड़ा पेयजल संकट गहराया हुआ है। हर ग्राम सभा में ग्रामीण अपने खाली बर्तनों के साथ पेयजल के लिए परेशान इधर-उधर घूम रहे हैं। विभाग की तरफ से पेयजल आपूर्ति हेतु पिकअप की व्यवस्था की गई है जो पर्याप्त नहीं है। आज ग्राम सभा पम्दा के ग्रामीणों द्वारा उपग्राम प्रधान नवल किशोर जोशी के नेतृत्व में विगत कई दिनों से परेशान होकर लड़ीधूरा स्थित पेयजल टैंक में अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि 160 परिवारों के इस गांव के लिए पिकअप के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था में अत्यंत मुश्किलें आ रही हैं। गांव के सभी जल स्रोत सूख चुके हैं । लड़ीधूरा स्थित टैंक में बहुत ही कम पानी आ रहा है जिससे पानी वितरण करने में बहुत ही बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विभाग से पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने हेतु निवेदन किया है। लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नागेंद्र जोशी द्वारा कहा गया कि बाराकोट क्षेत्र के लिए प्रस्तावित पूर्णेश्वर लड़ीधूरा लिफ्ट पेयजल योजना अब एक दिवा स्वप्न जैसी लग रही है जबकि इस योजना का 90% से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। घर-घर जल योजना के तहत लगे नल अब पेयजल के लिए परेशान ग्रामीणों को मुंह चढ़ने लगे हैं उन्होंने संबंधित विभाग से शीघ्र इस परियोजना को पूरा करने की मांग की है। आक्रोश व्यक्त करने वालों में ललित मोहन,जोशी चरन दत्त जोशी, पुष्कर दत्त जोशी, प्रेम बल्लभ जोशी मौजूद रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *