चंपावत। चंपावत को मॉडल जिला बनाने में रोज नई कड़ियां जुड़ती जा रही हैं। मंगलवार को सीएम धामी के सपनों की उड़ान कंप्यूटर ऑन व्हील वाहन का सीएम कैंप कार्यालय में डीएम नवनीत पांडे एवं सीएम के प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ग्राम्यांचलों की ओर रवाना किया। जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के आधुनिक सुविधाओं से वंचित युवाओं को आज के समय की शिक्षा की चुनौतियों का मुकाबला कर उन्हें हर प्रतियोगिता एवं परीक्षा के लिए तैयार करने के लिए यह वाहन उनकी उम्मीदों में पंख लगाएगा। इस वाहन में कंप्यूटर, नेट आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के ऐसे साधनविहीन क्षेत्रों के युवाओं के लिए यह वाहन वरदान साबित होगा, जहां आज भी नेट एवं कंप्यूटर की सुविधा नहीं है। यह वाहन ऐसे बच्चों एवं युवाओं को आधुनिक ज्ञान,विज्ञान,अनुसंधान एवं तकनीकी से जोड़कर उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सक्षम करेगा, जिससे वह भी जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन की दौड़ लगाकर अपने जीवन की बेहतर दिशा तय कर सकेंगे।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री तिवारी ने कहा कि चंपावत को हिमालयी राज्यों का मॉडल जिला बनाने के क्रम में सीएम के दिशा निर्देशन के क्रम में हर क्षेत्र में सक्रिय तंत्र रात-दिन ऐसा सोच पैदा कर रहा है कि किस प्रकार जिले को हर दृष्टि से ऐसी चमक दिलाई जा सके, जिससे यहां की तस्वीर बदलने के साथ लोगों की तकदीर भी बदली जा सके। श्री तिवारी ने कहा सीएम धामी के द्वारा चलाए गए अग्निबाण के कारण अब राज्य में होने वाली परीक्षाओं के जो परिणाम सामने आते जा रहे हैं, उससे युवाओं को पक्का यकीन हो गया है कि अब हमारा भविष्य सुरक्षित है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, चंपावत की रेखा देवी, नगर पालिका के अध्यक्ष विजय वर्मा, श्याम नारायण पांडे, एडवोकेट शंकर पांडे, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे, सूरज प्रहरी, गोविंद सामंत, सीईओ आरसी पुरोहित भी मौजूद थे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *