जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने सोमवार को विकासखंड चंपावत के ग्राम पंचायत गड़कोट के प्राथमिक विद्यालय डाबरी में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर रात्रि में भोजन भी किया। सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने पहल करते हुए रात्रि चौपाल लगाई। इसी दौरान करीब 3 घंटे चली चौपाल में जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव में जंगली जानवरों के तार बाड़, गौशाला,पेयजल,सुरक्षा दीवार, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, अंतोदय कार्ड, सड़क, शौचालय बनाने व कई निर्माण कार्यों के भुगतान कराने की मांग की। मामले की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने को कहा। इस चौपाल के अंतर्गत जिला अधिकारी सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जनता रही मौजूद।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

2 thoughts on “District Magistrate Narendra Singh Bhandari listened to the problems of the villagers on Monday by setting up night chaupal in Dabri primary school of Gram Panchayat Gadkot of development block Champawat.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *