जिला सभागर विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र द्वारा जनपद में स्थापित हस्तशिल्प व लघु उद्योग उत्पादों हेतु जिला स्तरीय पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लघु उद्योग की श्रेणी में ऊनी वस्त्र एवं गुलाब जल हेतु सीमा देवी व रवि शंकर चौबे को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही हस्तशिल्प श्रेणी में अपर्णा पनेरू को एपण आर्ट कला के लिए प्रथम पुरस्कार व हेमा ढेक को पिरूल से निर्मित टोकरी हेतु द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में उत्पादकों को संबोधित करते हुए सीडीओ चंपावत संजय कुमार सिंह ने कहा कि उत्पादों की ग्रेडिंग, पैकजिंग व ब्रांडिंग कर मूल्यवर्धन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में सहायक परियोजना निदेशक विम्मी जोशी जिला उद्योग महाप्रबंधक अमित भाकुनी, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान शुभंकर कुमार झा और अन्य लोग उपस्थित थे।
