लोहाघाट निवासी निशा जीना ने जनपद चम्पावत का नाम रोशन कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उत्तराखण्ड आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज की छात्रा रही निशा जीना ने यूजी में 2018-2024 बैच में पूरे उत्तराखण्ड में सर्वाधिक अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में आयोजित हुए दीक्षांत समारोह में उनको स्वर्ण पदक से सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है। बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की रही निशा जीना ने प्राथमिक शिक्षा ऑकलैंड पब्लिक स्कूल लोहाघाट से हासिल की। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया है। निशा के पिता बचीं सिंह जीना राजस्व विभाग में कार्यरत हैं तो माता सरस्वती जीना सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं।
वही निशा जीना की इस उपलब्धि पर उत्तराखण्ड शासन में तैनात दीपेन्द्र सिंह चौधरी, ज़िला अधिकारी चम्पावत नवनीत पांडे, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, राजस्व विभाग से सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पाण्डेय, ऑकलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लोकेश पाण्डे, राजस्व विभाग के जुड़े हुए विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी,शिक्षा विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोगो ने बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
