चंपावत। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे द्वारा अवगत कराया गया की भारत निर्वाचन आयोग के नियत कार्यक्रमानुसार आगमी 4 जून को गोरल चौड़ मैदान चंपावत में जनपद की दो विधानसभा 54- लोहाघाट एवं 55- चंपावत निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना का कार्य संपादित किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मतगणना दिवस को प्रातः 6:00 बजे से मतगणना परिसर के बाहर अंदर तथा संपूर्ण मतगणना परिसर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उप जिलाधिकारी चंपावत सौरव असवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने उप जिलाधिकारी चंपावत को संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया है।