चंपावत। चालू वित्त वर्ष की जिला योजना में नए आयाम जोड़ते हुए जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा लगातार अधिकारियों का मार्गदर्शन किया जा रहा है। आज संपन्न हुई बैठक में उन्होंने जिले के पर्यटन विकास को नए आयाम देने के लिए पर्यटन, लोनिवि, पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया कि हम कुदरती सौंदर्य से भरपूर चंपावत जिले में पर्यटन विकास की दृष्टि से क्या नया कर सकते हैं, जिससे यहां नए पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जिले में सभी सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए तथा जिले में जितने भी छोटे-छोटे कस्बे सड़क मार्ग में स्थित है उन कस्बों में सड़कों का सौंदर्यीकरण, साइनेज, जल निकासी के कार्यों को जिला योजना में प्रस्तावित करें, ताकि उन क्षेत्रों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वहां की सुंदरता नजर आने के साथ ही कस्बों में आवश्यक सड़क सुविधा मिले।
जिले के ऐसे ग्रामीण क्षेत्र जहां अभी तक सड़क सुविधा नहीं है वहां सड़क निर्माण हेतु सड़क निर्माण विभाग प्राथमिकता के साथ कार्य करते हुए प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सभी सड़क मार्ग में व्यू पॉइंट के अतिरिक्त मुख्य स्थान में शौचालय का भी निर्माण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित स्थानों में सुरक्षा के कार्य करने को कहा। उन्होंने 2 वर्ष में जो कार्य पूर्ण है वही कार्य जिला योजना में प्रस्तावित करने को कहा। उन्होंने जिले के हित में जो भी बेहतर से बेहतर प्रस्ताव है उन्हें प्राथमिकता से रखने को कहा। सभी सड़क मार्गों के साइनेज, क्रैश बेरियर, जल निकासी के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करने को कहा। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को पूल्ड आवास अंतर्गत, जिले के सभी तहसील मुख्यालयों में सरकारी कार्मिकों के आवास हेतु ट्रांजिट हॉस्टल तथा आवासों का निर्माण करने के निर्देश दिए, इस हेतु इसी वर्ष जिला योजना में प्रावधान रखें। जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व में निर्मित पैदल मार्गो, पुलिया आदि की मरम्मत कर आवागमन व्यवस्था बेहतर करें। जितने भी गैंग हट या विश्राम ग्रह है उनके सुधारीकरण एवं सौंदर्यकरण का कार्य करें ताकि आने वाले पर्यटकों आदि को सुविधा मिले। श्यामलाताल तथा दियूरी में विवेकानंद ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करें।
जिलाधिकारी ने पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला योजना में प्राप्त प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए जिला पंचायत को आय का स्रोत/राजस्व बढ़ाए जाने हेतु कार्यों को प्रस्तावित करने, पुराने पैदल मार्गो के सुधारीकरण आदि के कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने जिले में पर्यटन सुविधा विकसित करने तथा पर्यटन स्थलों में आवश्यक मूल सुविधा बनाए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश पर्यटन विभाग को दिए तथा बाणासुर किले में लाइटिंग करने हेतु प्रस्ताव बनाने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, ईई लोनिवि एमसी पलड़िया, डीपीआरओ रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।