चंपावत। आयुक्त कुमाऊं मंडल, दीपक रावत जनपद चंपावत में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर आ रहे हैं । यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय भगवत प्रसाद पांडे ने बताया कि अपने भ्रमण कार्यक्रम अनुसार आयुक्त कुमाऊं 18 मई को प्रातः 6:00 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान कर टनकपुर पहुंचेंगे तथा आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा, 2024 का शुभारंभ (टनकपुर से) करेंगे। इसके पश्चात चूका फॉरेस्ट गेस्ट हाउस का भ्रमण कर क्षेत्र में स्थित एंग्लिंग साइड का भ्रमण व निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एनएचपीसी द्वारा सीएसआर के माध्यम से चुका में बनाए जा रहे गेस्ट हाउस का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात आयुक्त कुमाऊं वनराजी ग्राम खिरद्वारी का भ्रमण करेंगे। ततपश्चात वह टनकपुर- जौलजीबी मार्ग में निर्माणाधीन मोटर पुल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।