चंपावत। नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट ‘एन यू जे” उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों को शोषण से मुक्त कर उन्हें सम्मान से जीने के अवसर का प्रदान कर रहा है। एन यू जे के गठन के बाद सुबे के मीडिया कर्मियों को एक छत के नीचे लाकर उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से लाभान्वित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिसके परिणाम सामने आते जा रहे हैं। यह बात एन यू जे के प्रांतीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट ने सूचना कार्यालय में आयोजित जिले के पत्रकारों की कार्यशाला में व्यक्त किये। उनका कहना था कि अखबारी क्षेत्र में पत्रकार अपने समाचार पत्र के लिए खून पसीना बहाते आ रहे हैं इसके ऐवज मे उन्हें सम्मानजनक सुविधाएं व मानदेय नहीं मिल रहा है। अखबारों की नीति के कारण पत्रकारों को मान्यता नहीं मिल पा रही है। वही पत्रकारों को जानकारी के अभाव में वह सुविधा नहीं मिल पाती है जिनके वह हकदार है। उन्हें इस बात पर गर्व है कि एनयूजे की स्थापना के बाद पत्रकारों को सुविधाओं से जोड़ने का एक नया माहौल पैदा हुआ है। सुबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पत्रकारों के लिए सदा संवेदनशील व्यवहार रहा है लेकिन उनके दरबारी उनकी सोच के अनुसार कार्य नहीं कर रहे।उन्होंने पत्रकारों की विभिन्न समस्याएं सुनते हुए कहा है कि प्रेस मान्यता, पत्रकार राहत सहायता, पेंशन आदि सभी प्रकरणों में नियमों में शिथिलता लाने के लिए वह सभी प्रयास किए जाएंगे इसमें पत्रकारों का हित सुरक्षित होगा। एनयूजे के जिला अध्यक्ष जगदीश राय की अध्यक्षता एंव गिरीश विष्ट के संचालन में हुई कार्यशाला में इससे पूर्व संगठन की ओर से त्रिलोक चंद्र भट्ट व महिला पत्रकार दया जोशी को शाल उड़ाकर उनके साथ आए सभी पत्रकारों का स्वागत किया गया।

जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष सीबी ओली ने अपने संगठन की ओर से सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकार हितों के लिए हमें एक दूसरे का पूरक बनना होगा। वरिष्ठ पत्रकार गणेश दत्त पांडे, दिनेश चंद्र पांडे, चंद्रशेखर जोशी, दया जोशी, दीपक फुलेरा, संदीप पांडे ने कहा वर्तमान दौर में पत्रकारों की हालत कब्र में पड़े उसे मुर्दे के समान बनी हुई है जिसका दर्द उसके सिवा दूसरा नहीं जानता है लेकिन इस स्थिति से उभारने के लिए पत्रकारों को मुट्ठी की तरह अपनी शक्ति का एहसास करना होगा। प्रमोद पाल ने आईटी क्षेत्र की दिक्कत हो के निराकरण के उपाय बताएं सभी ने पत्रकार हितो के लिए कार्य किए जाने पर एनयूजे एवं उसके अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र भट्ट के द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उनका आभार जताया गया।
कार्यशाला में हरिद्वार के वी पी गोयल, बागेश्वर के जेसी उपाध्याय, शंकरपांडे, हल्द्वानी के संदीप पांडे, रुद्रपुर के एस पी सिंह, जेसी जोशी, नवल जोशी, गौरी शंकर पंत, सुरेश जोशी, सुरेश गढ़कोटी, सूरज बोहरा, सतीश जोशी, बाबूलाल यादव आदि पत्रकार भी मौजूद रहे ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!