चंपावत। जनपद चंपावत में संचालित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप अब महिलाओं की मजबूत आर्थिकी का आधार बनने लगी है। विगत वर्ष परियोजना द्वारा 85 महिलाओं को व्यक्तिगत उद्यम संचालन हेतु आर्थिक व तकनीकी सहयोग प्रदान किया गया था, जिसके सार्थक परिणाम अब सामने आने लगे हैं, उद्यम संचालन से महिलाएँ अब घर के काम के साथ ही बेहतर आय भी प्राप्त कर रही है।
लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह डुंगरासेठी की सदस्य कमला घटवाल को रीप के सहयोग से जिला मुख्यालय के निकट रू 75000 की लागत से काव्या फास्ट फूड सेंटर व रैस्टोरेंट का संचालन शुरू किया है, जिसमें परियोजना द्वारा लाभार्थी को रू 22500 अनुदान तथा रु 37500 का बैंक लिंकेज कर कुल 60000 की धनराशि समूह के माध्यम से उपलब्ध करायी गयी, जबकि व्यवसाय संचालन हेतु रु 15000 की धनराशि लाभार्थी कमला घटवाल द्वारा स्वयं वहन कर रु 75000 से फास्ट फूड रैस्टोरेंट की शुरुवात की गयी! जिसका उदघाटन विगत 25 फरवरी 2024 को मुख्य विकास अधिकारी एस के सिंह द्वारा किया गया! जिला मुख्यालय के नजदीक होने व कमला घटवाल की मेहनत से उनका व्यवसाय अच्छा चल निकला , और मात्र तीन माह की अल्प अवधि में ही रैस्टोरेंट संचालन से रु 45500 का शुद्ध लाभ प्राप्त किया है, कमला देवी के अनुसार वर्तमान में इस व्यवसाय संचालन से प्रतिदिन औसतन रू 1500 से 2000 की आय अर्जित हो रही है, भविष्य में रैस्टोरेंट का विस्तार करने की योजना है,रीप के सहयोग से कमला घटवाल की यह अभिनव पहल क्षेत्र के अन्य समूह सदस्यों के लिए प्रेरणा व उदाहरण बना है।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!