लोहाघाट क्षेत्र में चोरी की घटना के 10 हजार रूपये के ईनामी अपराधी को लोहाघाट पुलिस ने मंगलवार को टनकपुर से गिरफ्तार किया है एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया लोहाघाट क्षेत्र में दिनांक 04.12.2024 को वादी संदीप कुमार बाल्मीकि निवासी लोहाघाट द्वारा सूचना दी गयी कि उसका कीमती सामान (चांदी के जेवर) अपने कार्यस्थल नगर पालिका बारात घर में सुरक्षित रखे गये थे जिन्हे हिमांशु शर्मा उर्फ तोता पुत्र राजपाल निवासी टनकपुर जो कि चम्पावत व लोहाघाट में टेन्ट हाउस में लेबरी का कार्य करता है, के द्वारा चोरी किया गया है।सूचना पर थाना लोहाघाट में आरोपी के खिलाफ धारा 380 आईपीसी पंजीकृत कर उ0नि कुन्दन सिंह बोरा, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में विवेचना जारी की गयी। पुलिस टीम की लगातार कार्यवाही के उपरान्त तोता पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा जिस पर एसपी चंपावत के द्वारा 10 का इनाम घोषित किया गया मंगलवार को थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा एस०ओ०जी० चम्पावत की मदद से बिचई तिराहे टनकपुर के पास से गिरफ्तार कर लोहाघाट लाया गया
पुलिस टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिह (थाना लोहाघाट),उ0नि0 मनीष खत्री (प्रभारी एस०ओ०जी०), उ0नि0 कुन्दन सिह बोरा , हे0का0 हेमन्त लूट्ठी, का0नवल किशोर,. का0 विनोद जोशी, सर्विलांस सैल, चम्पावत शामिल रहे।