लोहाघाट। जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने सरकारी सस्ते गल्ले के रिटेलरों द्वारा किए जा रहे कार्य बहिष्कार को अव्यावहारिक बताते हुए कहा जब मैंने राज्य स्तर पर उनकी बैठक आयोजित कर सभी समस्याओं का समाधान कर दिया था अब उन्हीं मांगों को लेकर दबाव बनाया जाना उचित नहीं है, अलबत्ता पीएम मुफ्त राशन योजना में सहयोग देने के लिए उन्हें मेहनताना अवश्य दिया जाएगा। भाजपा जिला कार्यकारिणी में भाग लेने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही चंपावत जिले में लंबे समय से रिक्त डीएसओ के पद पर नियुक्ति कर दी जाएगी। उन्होंने कहा भाजपा की रीति नीति के अनुसार जिला कार्यकारिणी की बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जनसेवा के लिए और तत्पर करने के प्रयास किए जाते हैं। पार्टी का प्रयास अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने के साथ उनका सहारा बने रहना है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल दिनों दिन सशक्त होता जा रहा है बल्कि वह तेजी के साथ विकास की बुलंदियों को भी छूंता जा रहा है। पीएम द्वारा पूरे देश को एक परिवार मानकर एक अभिभावक के रूप में जिस प्रकार ख्याल रखा जा रहा है उसे देखते हुए देश की गली-गली चप्पे-चप्पे में कमल खिलने जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने हालिया केंद्र सरकार के बजट को सर्वजन हिताय की संज्ञा देते हुए प्रधानमंत्री के दिशा निर्देशन में वित्त मंत्री द्वारा आम नागरिकों की भावनाओं एवं जरूरतों का ध्यान रखते हुए जो ऐतिहासिक बजट पेश किया है उसमें इतनी खूबियां समाहित की गई है कि स्वयं हर बात में चीखने वाले विपक्ष का स्वर ही धीमा पड़ गया है। उनका कहना था कि बजट से आम जनता के सर्वांगीण विकास के साथ देश के गौरव व गरिमा को बनाते हुए उसकी विश्व में अपनी अलग आन, बान और शान में और चमक आएगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि चंपावत को मॉडल जिला बनाने के लिए सभी विभागों द्वारा सामूहिक प्रयास किया जा रहा है। इस बार भी जिला योजना में जनप्रतिनिधियों को मिलजुलकर ऐसा प्रयास करना चाहिए जिससे जिला योजना के धन से अधिकाधिक लोगों को रोजगार मिलने के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था का ढांचा मजबूत हो सके साथ ही प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की जा सके। केंद्रीय बजट के माध्यम से उत्तराखंड के हर सेक्टर में नई चमक आएगी।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *