चंपावत। लंबे समय से नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की मांग को लेकर हताश व निराश हो चुके लोगों के लिए सीएम धामी नजूल भूमि में उन्हें मालिकाना हक देकर बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाले हैं। यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो मुख्यमंत्री नववर्ष के उपहार के रूप में इसे देकर लोगों के चेहरों में मुस्कान एवं उन्हें भविष्य के प्रति आश्वस्त करेंगे। रविवार को सीएम धामी के संज्ञान में लंबे समय से चली आ रही इस समस्या को लाने पर उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे को इस समस्या के त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि लोहाघाट नगर की समस्त लीज भूमि है, जिसमें तमाम लोगों के अलावा पूर्व सैनिकों एवं अन्यान्य लोगों द्वारा अपने लिए आवासीय भवन बनाए गए हैं लेकिन भूमि का स्वामित्व न होने के कारण नगर का विकास अवरुद्ध हो गया है साथ ही बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त करने में भी अड़चने आ रही हैं। क्योंकि बैंक उन्हें भूमि के स्वामित्व के बिना ऋण देने के लिए टरकाते आ गई हैं। नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए नगर के लगभग 1400 भू स्वामियों द्वारा पौने चार करोड़ रूपए का राजस्व राजकोष में जमा किया है। सीएम धामी द्वारा नगर के लोगों की गंभीर पेयजल समस्या को देखते हुए सरयू लिफ्ट पेयजल योजना को स्वीकृत कर यहां की माताओं बहनों को चैत की भिटौली का उपहार देकर उनके जीवन की जटिलताओं को कम करने का प्रयास किया था,जिसके लिए यहां के हर तबके के लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया था।