लोहाघाट/चंपावत। जीएसटी विभाग का करदाताओं से ठीक वैसा ही संबंध होता है जैसा आत्मा का परमात्मा के बीच। इसके साथ ही दोनों के बीच सहयोग व समन्वय स्थापित किए जाने से ही दोनों इकाइयों का अस्तित्व बना रहेगा। यह बात जीएसटी के प्रति जनजागरण अभियान के क्रम में रविवार को लोहाघाट नगर एवं चंपावत में जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार शुक्ला ने नगर एवं क्षेत्र के जीएसटी करदाताओं से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कही। व्यापार संघ के अध्यक्ष मनीष जुगरिया की अध्यक्षता एवं पूर्व अध्यक्ष भैरव राय के संचालन में लगभग दो घंटे तक चली बैठक में अपने व्यवहार की शालीनता,आत्मीयता से जहां करदाताओं में भावनात्मक रिश्ता बनाने में सफलता प्राप्त की वहीं वह इस बात पर भी सफल हुए कि आज की व्यवस्था में यदि व्यक्ति कर देने योग्य है तो उसे कर अदा करने की प्रवृत्ति को अपनी आदत में शामिल करना होगा। क्योंकि सूचना तंत्र इतना मजबूत हो गया है कि उसकी निगाह से बच पाना किसी के लिए संभव नहीं है। उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्र के लोगों का स्वभाव नैसर्गिक रूप से सरल एवं शांत होता है। तमाम लोग जानकारी के अभाव में वह कर अदा नहीं कर पाते हैं लेकिन जानकारी होने पर वह उसकी गंभीरता को समझते हुए कर देने वालों की ऑर्थम पंक्ति में सम्मिलित हो जाते हैं।

शुक्ला ने कहा कि वह करदाताओं को पेनल्टी आदि से आर्थिक नुकसान पहुंचाने के बजाय इस कार्य संस्कृति पर अधिक विश्वास करते हैं कि यदि करदाता को पूरा सम्मान,आर्थिक रूप से सशक्त एवं उन्हें कायदे कानून की व्यावहारिक जानकारियां दी जाएं तो उनको कर देने की स्वतः स्फूर्ति पैदा हो जाती है। यदि करदाता मजबूत होगा तो जीएसटी विभाग पर उसका प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। सहायक आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि करदाता उनसे डरें नहीं बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानें । उन्होंने रिटर्न भरने व कर अदा करने की लक्ष्मण रेखा की भी विस्तार से जानकारी दी तथा अपने प्रतिष्ठान का अनिवार्य रूप से जीएसटी पंजीकरण नंबर, नाम एवं उपभोक्ताओं को बिल देने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर जीएसटी कर अधिकारी जेएस अधिकारी, एडवोकेट सुधीर चतुर्वेदी, सतीश चंद्र पांडे, गोविंद वर्मा, गणेश खर्कवाल, विक्की ओली, दानू सूतेड़ी, रविंद्र मुरारी, कीर्ति बगौली, अनिल जुगरिया, गोविंद पंगरिया,हरीश पुनेठा, उमेश ओली, सतीश मुरारी नानू वर्मा, राजू गढ़कोटी, दीपक मुरारी,कैलाश मेहता आदि ने चर्चा में भाग लिया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *