रीठा साहिब। पुलिस अधीक्षक जनपद चंपावत अजय गणपति के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष रीठा साहिब और उनकी टीम द्वारा चौकी बुडम क्षेत्र में जाकर ग्राम वासियों के साथ मीटिंग ली गई साथ ही सीएलजी कमेटी का भी गठन किया गया। गांव वालों द्वारा गांव में मुख्य रूप से पानी की समस्या बताई जिस संदर्भ में पूर्व में जिलाधिकारी चम्पावत को ज्ञापन प्रेषित किया गया। चौकी बुडम और चोकी डंडा क्षेत्र में शराब पीने और पिलाने वाले लोगों की दुकानों पर छापामारी की गई इस दोरान 02 पुलिस ACT और 02 MV ACT के चालान करते हुए 10 नेपाली मजदूरों का सत्यापन भी किया गया। चोकी बुढ़म में ग्रामीण लोगों को नए कानून के बारे में तथा साइबर क्राइम महिला संबंधी अपराध नशे के दुष्प्रभाव आदि के बारे में जानकारी दी गई।