चंपावत। विवेकानंद विद्या मंदिर इ. का. चम्पावत में पीटीए मीटिंग में नशा हटाओ-जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बुरे व्यसनों से दूर रख अपने पाल्यों को नैतिक संस्कार देना ही अभिभावक की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए । कहा कि आज बच्चे विद्यालय के शैक्षिक वातावरण में जहाँ उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वहीं वे पाल्य अपने प्रथम शिक्षक माता-पिता द्वारा प्राप्त नैतिक संस्कारों से अपनी ग्रहण शिक्षा को सार्थक कर सकते हैं। इस अवसर पर प्रबन्धक एडवोकेट अमरनाथ वर्मा, प्रधानाचार्य सुरेशानन्द जोशी, राजेन्द्र गहतोड़ी, दिनेश बोहरा तथा समस्त विद्यालय स्टाफ एवं वहां मौजूद सभी अभिभावकों ने इस सामाजिक कार्यक्रम को सहयोग प्रदान कर सराहना की। संचालन आचार्य सुरेश चौड़ाकोटी ने किया।