चम्पावत बाबा हरीबल्लभ संगीत संस्थान जालंधर के तत्वाधान आयोजित संगीत की विभिन्न विधाओं पर आधारित शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिता में जिले के चिरंजीव मानस पंत ने जूनियर वर्ग में राग चारुकैसी, आलाप बंदिश तथा झाला का शानदार प्रस्तुतीकरण किया गया । तबले में संगत सुप्रसिद्व कलाकार जगमोहन सिंह द्वारा कि गई । चिरंजीव मानस पंत अपने संगीत प्रेमी माता-पिता गिरीश चंद्र पंत एवं डॉ रेनू पंत के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए । चिरंजीवी के शानदार प्रदर्शन पर संगीत संस्थान के मुखिया पंडित विजय कृष्ण शास्त्री द्वारा उन्हें सम्मानित कर अपना आशीर्वाद दिया गया। चिरंजीवी के चंपावत लौटने पर उनका कलश संगीत कला समिति के संगीतकार धर्म सिंह अधिकारी ,विजय वर्मा ,प्रेम बल्लभ ,भट्ट महेश जोशी, दिनेश बिष्ट, प्रकाश पांडे ,संतोष पांडे हिमेश कलखुड़िया ,शांति जोशी अंजू भट्ट, रोहित खर्कवाल , संजय जोशी एवं बाल कलाकार आशुतोष भट्ट ,आयुषभट्ट ने चिरंजीव एवं उसके माता-पिता का स्वागत कर उन्हें बधाई दी ।