लोहाघाट। जीआईसी बापरू में शिक्षक प्रकाश चन्द्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत विषयक दीवार पत्रिका को प्रकाशित करने के साथ ही नई पहल करते हुए पत्रिका को डिजिटल रूप दिया। प्रधानाचार्य सी पी गौतम द्वारा पत्रिका के विमोचन के साथ ही क्यू आर कोड स्कैन कर डिजिटल अंक भी पाठकों हेतु जारी किया गया। दीवार पत्रिका का संपादन, लेखन तथा एडिटिंग कार्य जूनियर स्तर के विद्यार्थियों द्वारा स्वयं किया गया है। उत्तराखण्ड तथा कर्नाटक राज्य की संस्कृति, इतिहास एवं समाज को बच्चों द्वारा लेखन तथा चित्रण के माध्यम से बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया है। पत्रिका का संपादन प्रीति भट्ट तथा सह संपादन कविता बोहरा,अंतरा फर्त्याल, रंजना आर्या और कविता बिष्ट ने किया। लेखन कार्य अनीश,बॉबी, दिव्या,दिया,यशोदा,आरती, शगुन,रूबी,दीपांशु बिष्ट ने किया।
राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र गड़कोटी ने राज्य में पहली बार किए जा रहे इस नवाचारी प्रयास को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचारी प्रयासों से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है। प्रधानाचार्य ने कहा कि आईसीटी विशेषज्ञ उपाध्याय द्वारा छात्र हित में निरंतर किए जा रहे प्रयास बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। कार्यक्रम में जगदीश अधिकारी, देवराज ओमरे,छत्रपाल पटेल,चित्रा खर्कवाल,वंदना उप्रेती,पंचदेव पांडे, प्रकाश राम टम्टा, आर्येंद्र गंगवार,प्रकाश चन्द्र जोशी, कृष्ण चन्द्र जोशी उपस्थित थे।