लोहाघाट। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किया जा चुके हैं। प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। लोहाघाट में ब्लॉक संयोजक भगवान जोशी के संयोजन एवं राजू शंकर जोशी के संचालन में हुई कनिष्ठ वर्ग की गायन प्रतियोगिता में सबावि मंदिर,जीजीआईसी,वि वि मंदिर, ज्येष्ठ वर्ग में वि वि मंदिर, राजीव नवोदय, जीआईसी सुई, कनिष्ठ वर्ग समूह गान में जीआईसी, राजीव नवोदय एवं बा वि मंदिर, ज्येष्ठ वर्ग में जीजीआईसी, वि वि मंदिर,जीआईसी कर्णकरायत। समूह नृत्य में ज्ञानदीप,जीआईसी पुल्ला, एवं जीआईसी दिगालीचौंड़,ज्येष्ठ वर्ग में जीजीआईसी लोहाघाट, जीजीआईसी चमदेवल, जीआईसी पुल्ला। वाद-विवाद में जीआईसी, राजीव नवोदय, बा वि मंदिर, ज्येष्ठ वर्ग में पीजी कॉलेज, वि वि मंदिर एवं जीआईसी।आशुभाषण में वि वि मंदिर के नवल भंडारी, बा वि मंदिर की साक्षी गोस्वामी एवं जीआईसी कर्णकरायत के हिमांशु कुमार, जेष्ठ वर्ग में कर्णकरायत की काजल, जीजीआईसी की तनुजा एवं जीआईसी के पारस सामंत।संस्कृत श्लोकच्चारण में वि वि मंदिर के ललित मोहन, जीआईसी के अनिकेत जोशी एवं कर्णकरायत के प्रियांशु जोशी, जेष्ठ वर्ग में वि वि मंदिर की अर्चना ढेक, जीजीआईसी की गायत्री पांडे, कर्णकरायत की कुसुम मुरारी क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे । परिणाम की घोषणा निर्णायक डॉ भूप सिंह धामी, ललित मोहन, पूजा साह, ओपी जोशी, शोभा पांडे, ललिता पंत, नवीन जोशी एवं सावित्री ढे़क ने किया। इससे पूर्व मुख्य, अतिथि गीतांजलि सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र पांडे ने मुख्या अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उधर जीजीआईसी चंपावत में हुई जेष्ठ वर्ग की संस्कृत ज्ञान प्रतियोगिता के समूह नृत्य में मेजबान विद्यालय, जीजीआईसी टनकपुर, मॉडल इंटर कॉलेज।संस्कृत नाटक में जीआईसी द्रयारतोली, वि वि मंदिर,जीआईसी,संस्कृत श्लोकोचारण में कु मनीषा जीआईसी द्रयारतोली, कु रक्षिता पांडे,जीजीआईसी, अरविंद जोशी,कुर्मांचल संस्कृत विद्यालय। संस्कृत आशुभाषण में संगीता जोशी जीआईसी कु बबिता रावत,जीआईसी धौन हिमांशु थावल। वाद- विवाद में कुर्मांचल के कमल जोशी व धीरज,द्रयारतोली के धीरज एवं कु नमिता, जीआईसी धौन कु बबिता एवं कु कमला। समूह गान में जीजीआईसी टनकपुर एवं यूनिवर्सल इंटर कॉलेज क्रमशः पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
डॉ हरिशंकर गहतोड़ी के संयोजन प्रधानाचार्य महिप नारायण तिवारी की अध्यक्षता में हुई प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक उमापति जोशी, सामश्रवा आर्य, बसंत पांडे, हीरा बल्लभ, पांडे नवीन जोशी, सी एस जोशी, बीना जोशी, लोकेश खर्कवाल ने घोषित किया। आयोजन समिति ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।