चंपावत। चंपावत जिले के बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास द्वारा संचालित नंदा गौरा कन्याधन योजना संपादित की जाती है । जिसमे बालिका के जन्म पर 11 हजार तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर 51 हजार की धनराशि दी जाती है । लेकिन 2009 से 2017 तथा 2020, 2021 , 2022 , 2023 मैं जिस भी लाभार्थी द्वारा आवेदन किया गया परंतु उनको इस योजना का कोई भी लाभ नही मिला । ऐसे लाभार्थी समस्त बैंक खातों,आधार कार्ड तथा लाभ प्राप्त न होने पर विषयक शपथ पत्र के साथ तीन तीन दिनों मैं जिला कार्यक्रम अधिकारी , ट्रेजरी चंपावत मैं संपर्क करे , उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही करना संभव नही हो पायेगा । वंचित लाभार्थी नंदा गौर योजना के संबंध मैं आवश्यक जानकारी के लिए 9927673939 इस नंबर पर संपर्क करे।