चंपावत। चंपावत जिले के बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी दी की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास द्वारा संचालित नंदा गौरा कन्याधन योजना संपादित की जाती है । जिसमे बालिका के जन्म पर 11 हजार तथा इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने पर 51 हजार की धनराशि दी जाती है । लेकिन 2009 से 2017 तथा 2020, 2021 , 2022 , 2023 मैं जिस भी लाभार्थी द्वारा आवेदन किया गया परंतु उनको इस योजना का कोई भी लाभ नही मिला । ऐसे लाभार्थी समस्त बैंक खातों,आधार कार्ड तथा लाभ प्राप्त न होने पर विषयक शपथ पत्र के साथ तीन तीन दिनों मैं जिला कार्यक्रम अधिकारी , ट्रेजरी चंपावत मैं संपर्क करे , उक्त अवधि के पश्चात प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही करना संभव नही हो पायेगा । वंचित लाभार्थी नंदा गौर योजना के संबंध मैं आवश्यक जानकारी के लिए 9927673939 इस नंबर पर संपर्क करे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *