लोहाघाट। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एक दिवसीय दौरे पर लोहाघाट एवं चंपावत में लोगों के बीच रहेंगे। कोश्यारी दिन में टनकपुर से चंपावत पहुंचेंगे, जहां वे प्रमुख उद्यमी नरेंद्र सिंह लडवाल के आवास में लोगों से मिलने के साथ चंपावत में चल रहे नंदा महोत्सव में भी शामिल होगें। उसके बाद वे लोहाघाट के रामलीला मैदान में चल रहे श्री गणेश महोत्सव में भाग लेने के बाद पाटन पाटनी गांव में चल रहे झूमाधुरी नंदाष्टमी महोत्सव में शामिल होकर देव डांगरों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।