चंपावत। चम्पावत क्लक्ट्रेट मे 8 सूत्रीय माँगो को लेकर सक्षम ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया, जिसमें दिव्यांगों का अंत्योदय राशन कार्ड, दिव्यांग पुनर्वास मे वरीयता देने, रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने व बैंको से ऋण उपलब्ध कराने की माँग की गयी। जिलाधिकारी ने यथासंभव समाधान हेतु आश्ववस्त किया।