लोहाघाट – आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डाइट) लोहाघाट में आयोजित जिले के इंटरमीडिएट, हाईस्कूल, जूनियर हाईस्कूलों के चयनित कक्षा 7 में अध्ययनरत ऑनलाइन पंजीकृत 55 छात्र/छात्राओं की साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स (स्टीम ओलंपियाड) प्रतियोगिता आयोजित की गई। डाइट के प्रवक्ता डाo आशुतोष वर्मा के संचालन में आयोजित ओलंपियाड में जूo हाo फोर्ती के छात्र आयुष पुनेठा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपूर्वा पांडे अटल उत्कृष्ट जी जी आई सी लोहाघाट ने द्वितीय, पियूष गहतोड़ी अटल उत्कृष्ट जी आई सी पाटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में जनपद के सभी ब्लॉक सहित टनकपुर क्षेत्र के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। फोर्ती विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं मागदर्शक शिक्षक लक्ष्मण सिंह मेहता के दिशा निर्देशन में छात्र आयुष ने प्रतिभाग कर उपलब्धि प्राप्त की।
विजेता बच्चो को डाइट प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों को साइंस इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रुचि पैदा कर वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करना है। निर्णायक रूप में डाइट के प्रवक्ता डाo अविनाश शर्मा, मनोज भाकुनी, डाo अरुण तलानियां,कमल गहतोड़ी, नवीन उपाध्याय, कृष्ण सिंह ऐरी, शिवराज तड़ागी आदि ने सहयोग किया ।