चंपावत। जनपद में पुलिस द्वारा संचालित ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत मादक पदार्थों की खरीद – फरोख्त करने वालों पर पुलिस की धर पकड़ जारी है। गुजरे रोज बनबसा पुलिस ने लगभग 85 लाख रुपए मूल्य की स्मैक बरामद की है। जिसने आज तक स्मैक की गई बरामदगी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इधर लोहाघाट पुलिस द्वारा दो अलग-अलग दोपहिया वाहनों में सवार दो लोगों को बलाई गांव जाने वाले रास्ते में दबोच लिया। जिसमें अजय मेहरा से 4.54 ग्राम एवं दूसरे रमन पुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की गई। उन्होंने पुलिस से कोली ढेक झील गेट के पास एक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर लाने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार व्यक्तियों में रमन पुरी प्रसिद्ध मानेश्वर धाम का पुजारी है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत निरूद्ध किया गया है। उधर पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के अनुसार विगत छः माह के दौरान पुलिस सक्रियता के कारण 2 करोड़ 13 लाख रुपए लागत के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। जिसमें एक करोड़ 20 लाख रुपए कि स्मैक सामिल है।
इधर भाजपा महिला मंडल खेतीखान की अध्यक्ष चंद्रकला मेहरा ने साधु एवं अन्य बाहरी लोगों का चरित्र सत्यापन करने पर जोर देते हुए समाज को बर्बाद करने में लगे लोगों से राष्ट्र के लिए पैदा होने वाले खतरे को देखते हुए इनके विरुद्ध एनएसए के तहत कार्यवाही करने की मांग की है। चंद्रकला ने स्मैक का थोक कारोबार करने वालें लोगों पर विशेष निगरानी रखने की जरूरत बताते हुए सभी महिलाओं से अपील की है कि वे समाज और राष्ट्र के इन दुश्मनों को पकड़ने के लिए पुलिस को सहयोग करें। तब जागने से कोई लाभ नहीं मिलेगा जब उसकी आंच हमारे घर तक पहुंच जाएगी।