चम्पावत। पुलिस अधीक्षक चम्पावत देवेंद्र पिंचा के निर्देशन में आदर्श थाना लोहाघाट द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत समय-समय पर बुजुर्गों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनका हर सम्भव समाधान किया जा रहा है । जिस क्रम में पुनः थानाध्यक्ष आदर्श थाना लोहाघाट एसओ मनीष खत्री द्वारा मय उप निरीक्षक हेमंत के क़स्बा लोहाघाट /स्थानीय गांव में उप निरीक्षक हरीश प्रसाद चौकी प्रभारी बाराकोट, हेड कांस्टेबल प्रकाश शर्मा द्वारा घाट / बाराकोट/ बोतड़ी में जाकर, तथा उपनिरीक्षक रिनी चौहान ,म. का .रेनू पोखरिया द्वारा कस्बा लोहाघाट में बुजुर्गों / वरिष्ठ नागरिकों से उनकी कुशल क्षेम की जानकारी की गई व उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर हर सम्भव समाधान करने का आश्वासन दिया गया।


साथ ही वर्तमान में प्रचलित अपराधों , साइबर सुरक्षा व सतर्क रहने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए व समस्त बुजुर्गों का वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन दूरभाष नंबरों 112,1090,108,1930 की जानकारी देते हुए उक्त आपातकालीन नंबरों की उपयोगिता से भी अवगत कराया गया।
लोहाघाट पुलिस के इस मित्रवत व्यवहार से बुजुर्गों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान कर आभार व्यक्त किया गया।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

2 thoughts on “आदर्श थाना लोहाघाट ने जाना बुजुर्गों का हाल।”
  1. When I initially commented, I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get several emails with the same comment. Is there any way you can remove people from that service? Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!