लोहाघाट। अद्वैत आश्रम मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में विशेष निशुल्क चिकित्सा शिविरों का क्रम शुरू हो गया है । आज यहां विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनों शुरू किए गये । जिसके लिए कोलकाता से ख्याति प्राप्त सर्जन डॉक्टर हरेश शाह विशेष रूप से यहां आए हुए हैं। आश्रम के अध्यक्ष स्वामी सुद्धिदानन्द जी महाराज ने शिविर का शुभारंभ किया। कहा इस अस्पताल का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद जी ने आश्रम की स्थापना के समय 125 वर्ष पूर्व नर को नारायण मानकर उनकी सेवा करने का जो संकल्प लिया था उसी भावधारा को धरातल पर उतारा जा रहा है । यह शिविर 12 जून तक चलेगा जिसकी अवधि 24 जून तक बढ़ाई गई है । उन्होंने बताया कि 2 से 6 जून तक मानसिक रोग सलाहकार शिविर ,दंत रोग, नेत्र चिकित्सा शिविर तथा साधारण रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे । इसके लिए डॉक्टर रूपा मुखर्जी, डॉक्टर सुविप्त दत्ता ,नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम में डॉक्टर तुषार कांत हजारा ,डॉक्टर जयदीप भट्टाचार्य, डॉक्टर कौशिक बासु एवं फिजिशियन डॉक्टर सिद्धार्थ घोष विशेष रूप से यहां आ रहे हैं । चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज ने बताया कि नेत्र ऑपरेशन के लिए यहां अत्यधिक मशीनों के साथ उच्च कोटि की ओटी बनाई गई है । उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि जहां बाजारों में नेत्र ऑपरेशन कराने पर गरीबों को पचास हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन यहां सभी सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है। आज तक चिकित्सालय की ओर से किए गए सभी नेत्र ऑपरेशन पूरी तरह सफल हुए हैं जिसका हमें काफी संतोष है ।