ज्योति के कारण सेना में ऑफिसर बनने की एनसीसी कैडेटों को मिली नई प्रेरणा।

लोहाघाट। कहते हैं जब पढ़ाई के साथ कोई छात्र जीवन का लक्ष्य सुनिश्चित कर अपने को तैयार करता है, तो सफलता भी उसके साथ कदमताल कर उसका भविष्य संवार देती है। लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना का हिस्सा बनी ज्योति बिष्ट के इन्हीं इरादों ने उसे मुकाम तक पहुंचाया है। नैनीताल बैंक के विशेष सहायक राम सिंह बिष्ट की होनहार बेटी ज्योति की दसवीं तक की शिक्षा स्थानीय मल्लिकार्जुन विद्यालय,12वीं तक की शिक्षा स्थानीय केंद्रीय विद्यालय से 97.44 फीसदी अंकों के साथ होने के साथ ही वह चंपावत जिले की टॉपर रही है। खेल के क्षेत्र में भी ज्योति ने अपनी सफलता का परचम लहराया है। अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी के रूप में इन्होंने नेपाल, यूएई एवं बांग्लादेश में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। डीयू के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इसी कॉलेज की एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर रही ज्योति को सीधे एसएसबी की परीक्षा का अवसर मिला, जहां से इनके लिए सीडीएस के द्वारा खुल गए तथा चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ओटीए प्रशिक्षण लेने के बाद सैन्य अधिकारी बन गई हैं। ज्योति की माता इंदु बिष्ट का कहना है कि उनकी बेटी ने सैन्य अधिकारी बनने का पहले से ही इरादा बनाया हुआ था। बेटी के सैन्य अधिकारी बनने पर इंदु कहती हैं कि एक सैनिक के रूप में देश सेवा करने का अवसर भगवान भाग्यवानों को ही देते हैं। ज्योति अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को देती हैं। मूल रूप से दन्या अल्मोड़ा के राम सिंह बिष्ट लोहाघाट नैनीताल बैंक में सेवारत हैं।

एनसीसी सर्टिफिकेट सेवा में भर्ती होने का आसान रास्ता।

राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ कमलेश शक्टा का कहना है कि एनसीसी का सी सर्टिफिकेट सेना में भर्ती होने का आसान तरीका है। सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने से पूर्व ही सभी सैन्य मानक पूरे कर लिए जाते हैं। नागरिक सेवाओं में भी बी सर्टिफिकेट पर 10 तथा सी पर 20 अंकों का अतिरिक्त लाभ मिलता है।

ज्योति की तरह सैन्य अधिकारी बनना चाहती है प्रियांशी।
राजकीय पीजी कॉलेज की एनसीसी की अंडर ऑफिसर प्रियांशी का कहना है कि ज्योति ने हमारे लिए सैन्य अधिकारी बनने का रास्ता आसान बना दिया है। ज्योति के चयन से अब एनसीसी का महत्व छात्र-छात्राओं की समझ में आ गया है।

ज्योति का किया जाएगा नागरिक अभिनंदन।
प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें लगातार आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते आ रहे नगर पालिका के अध्यक्ष गोविंद वर्मा का कहना है कि ज्योति के सैन्य अधिकारी बनकर लोहाघाट आने पर उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!