चंपावत। युवा समिति अध्यक्ष शिक्षक प्रकाश भण्डारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता राजेंद्र गहतोड़ी के संचालन तथा नशा हटाओ जीवन बचाओ संयोजक प्रवक्ता सामश्रवा आर्य के नेतृत्व में ग्राम स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता हुई, जिसमें चम्पावत बजरंग हेल्थ क्लब के सुमित सिंह तड़ागी प्रथम, विनय कश्यप द्वितीय तथा समीर कश्यप तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में 10 युवा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। शिक्षक आर्य ने बताया कि किशोर वर्ग एवं युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित व प्रेरित करने हेतु समय-समय पर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं का होना बहुत आवश्यक है, जिससे युवाओं को अधिक से अधिक मंच मिले और नशे में फँसने से पहले ही युवावर्ग अपनी ऊर्जा और शक्ति को स्वस्थ शरीर के निर्माण में लगा सके। कार्यक्रम के समापन में अध्यक्ष प्रकाश भण्डारी, बी.डी.सी.पूरन सिंह बडोला आदि ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया। जिम प्रशिक्षक पंकज कुमार व अनुराग ने उक्त आयोजन को युवाओं हेतु प्रेरणीय बताया। इस अवसर पर भुवन पाण्डेय, छवि पाण्डेय,कै.दीवान खेतारी, दीपक, संजय सहित तमाम युवा उपस्थित थे।