लोहाघाट। पंचेश्वर घाटी के बच्चे किन हालातों में पढ़कर अपना भविष्य संवारने में लगे हुए थे, सहसा इस पर विश्वास नहीं होता है लेकिन यह वास्तविकता है कि पंचेश्वर घाटी के एक दर्जन गांवो के छात्र-छात्राओ को रोज जीआईसी विविल जाने लिए 28 किमी का पैदल सफर तय करना उनकी नियति में लिखा हुआ था। छात्र-छात्राओ की इन विषम परिस्थितियों को महसूस करते हुए क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य प्रीति पाठक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक द्वारा जब जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे को बच्चों की कठिनाई से अवगत कराते हुए उन्हें ज्ञापन दिया तो जिलाधिकारी ने तत्काल मांग पर संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को प्रस्ताव बनाने को कहा गया। विषय की गंभीरता को देखते हुए हर संबंधित अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने वाहन सुविधा जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में मोहित पाठक, ग्राम प्रधान गणेश सिंह, होशियार सिंह,खीमानंद सुतेडी का कहना था कि जिस अंदाज में जिलाधिकारी वर्षो से चली आ रही इस समस्या का समाधान किया, उससे बच्चों व उनके अभिभावकों।को कितनी बड़ी राहत मिली होगी ,उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। सभी ने जिलाधिकारी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। 15 अगस्त को छात्र छात्राओं को परिवहन गाड़ी की सुविधा का सुभारंभ पंचेश्वर से होगा।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *