चंपावत। चंपावत के ग्राम सिप्टी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत Epan एवं हथकरघा प्रशिक्षण का आयोजन
दिनांक 8 जून से 17 जून तक किया जा रहा है, जिसमें 30 से 35 महिलाएं प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने मुख्यमंत्री धामी जी का आभार व्यक्त किया। साथ ही पीएलवी गोविंद सिंह महर ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कैंप लगाकर महिलाओं को घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोक्सो एक्ट एवं कन्या भ्रूण हत्या न करने के बारे में महिलाओं को जागरूक किया एवं जिला विधिक से मिलने वाली कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी एवं जागरूक किया।

