लोहाघाट। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सुशासन में जिला प्रशासन की भूमिका के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए यह सबसे अहम सीढ़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, जिनमें तहसीलदार लोहाघाट विजय गोस्वामी, तहसीलदार चम्पावत ज्योति धपवाल,राजस्व उप निरीक्षक देवीधुरा जगदीश राम,राजस्व उप निरीक्षक कर्णकरायत नारायण दत्त जोशी, प्राधिकरण सहायक दीपक चतुर्वेदी,विधिक सहायक आनेन्द्र राणा,वैयक्तिक सहायक जिलाधिकारी कार्यालय मो0 शाकिर, उपनल कर्मी सी0एम0 हेल्पलाइन त्रिलोक सिंह बिष्ट के अतिरिक्त बी0एल0ओ0 रा0प्रा0वि0 ईड़ाकोट कमला आर्या, बीएलओ रा0प्रा0वि0 श्यामलाताल ममता देवी सम्मिलित थे। जिलाधिकारी ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी कार्मिको को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि सभी आगे भी इसी मनोयोग से कार्य करते रहेंगे। जिलाधिकारी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताया। उन्होंने कहा कि सुशासन का उद्देश्य समावेशी और सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है। श्री पांडे ने कहा कि ऊपर से नीचे व नीचे से ऊपर तक शासन प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन व जनता के बीच प्रत्यक्ष,भावनात्मक जुड़ाव की आवश्यकता है। जनता की समस्याओं को मेहनत व सजगता से ही दूर किया जा सकता है। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि असाधारण व्यक्तित्व के धनी वाजपेयी सुशासन की प्रतिमूर्ति माने जाते थे। उनका मानना था कि समग्र प्रयासों से ही सुशासन प्राप्त किया जा सकता है। यह नागरिकों के सशक्तीकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे हम समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सभी को सुशासन दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण व संतुष्टि के संदेश व भावनाओं के तहत हम सभी को कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर जनता की सेवा करें व उनके कार्यों को समय पर सम्पन करें,यही सुशासन का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कार्यों का सरलीकरण करते हुए उनका समाधान कर निस्तारण एक समय अंतर्गत करें ताकि लोग संतुष्ट रहे। उन्होंने कहा कि जनहित के मामलों को प्राथमिकता संपन्न करें। सही कार्य किसी का रुकना नहीं चाहिए,गलत कार्य किसी का नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक कार्यों में लोक सेवक को हरएक के साथ समान व्यवहार रखना चाहिए। सभी अपने कर्तव्यों व दायित्वों का सही निर्वहन कर जनता की सेवा करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि हम सभी जनता के सेवक हैं,हमें शासन के निर्देशानुसार कार्य करते हुए जनता के कार्यों को एक निर्धारित समय पर करें यही सुशासन का उद्देश्य है। हमारा उद्देश्य होना चाहिए कि जनता के समय पर कार्य हों, ताकि आपके कार्यालय में आने वाला हर व्यक्ति संतुष्ट होकर जाए।
इस अवसर पर एसडीएम रिंकु बिष्ट तहसीलदार विजय गोस्वामी,ज्योति धपवाल, एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गीता गौतम द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा,डीडीएमओ मनोज पाण्डे सहित कलक्ट्रेट के विभिन्न पटल सहायक,प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!