चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की परिकल्पना के अनुसार चंपावत को हर क्षेत्र में मॉडल जिला बनाने की प्रशासनिक पहल नए अंदाज में शुरू की गई है। जिसके तहत जिले को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा जिससे राज्य के अन्य जिलों के ही नहीं हिमालयी राज्यों के लोग उससे सीख ले सके। इस भावधारा को जमीनी रूप देने के लिए जिले के बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों, विकास की सोच रखने वाले रिटायर्ड लोगों के अलावा जीवन का लंबा ज्ञान व अनुभव रखने वाले व्यक्तियों के विचारों का समावेश किया जाएगा।जिलाधिकारी नवनीत पांडे की सोच को आगे बढ़ते हुए सीडीओ संजय कुमार ने बताया कि ऐसे 15 – 20 लोगों की फ्रेंड्स आंफ चंपावत नाम के बैनर तले संगठित कर उनके विचार लिए जाएंगे। इस समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिमाह बैठक होगी। इस दौरान विषय विशेषज्ञों को भी आमंत्रित कर उनके सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। सीडीओ के अनुसार चम्पावत जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां विकास व रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। जिनका वैज्ञानिक तरीके से दोहन कर विकास एवं रोजगार का पहिया एक साथ आगे बढ़ाया जाएगा।