लोहाघाट। कहा जाता है कि जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है, जो अदृश्य रूप में लोगों को निमित्त बनाकर उनकी रक्षा के लिए भेजते हैं। इन्हीं भावधारा के अनुसार मायावती के धर्मार्थ चिकित्सालय में आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज के दिशा निर्देशन में चिकित्सालय के प्रभारी स्वामी एकदेवानंद जी महाराज द्वारा क्षेत्र के दूर दराज से रोगियों के उपचार के लिए संचालित की जा रही है बस में ढूंढ ढूंढ कर ऐसे गरीब एवं बेसहारा बच्चों को बुलाकर उन्हें ठंड से बचने के लिए जैकेट, गर्म टोपी, मौजें आदि बांटे जा रहे हैं। बच्चों को ऊनी वस्त्र मिलने पर उनकी खुशी देखने लायक है। अभी तक दर्जनों गरीब बच्चों को ऊनी वस्त्र देने के साथ उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई भी दी जा रही है। चिकित्सालय प्रभारी स्वामी जी के अनुसार कोई भी धर्मावलंबी व्यक्ति ऐसे गरीब बच्चों को ऊनी वस्त्र उपलब्ध कराने में सहयोग कर सकता है जो वास्तव में जरूरतमंद हैं। उन्हें गांव से रोगियों को चिकित्सालाय ला रही बस में बैठा सकता है। उन बच्चों को वस्त्र पहनाने के बाद उन्हें गंतव्य तक छोड़ा जाएगा।