लोहाघाट। पुलहिंडोला क्षेत्र के आधा दर्जन युवा पहली बार पंचेश्वर से कांवड़ लेकर केदारनाथ में भगवान शिव का जलाभिषेक करने अपनी 15 दिन की पैदल यात्रा में निकले हैं। यात्रा के दौरान यह दल युवाओं को नशे से सचेत करने, स्वस्थ रहने के लिए योग, प्राणायाम और सात्विक भोजन करने, जल बचाने तथा नदी को शुद्ध रखने का संदेश देते हुए यह युवा आज केदारनाथ के निकट पहुंचे हैं। क्षेत्र में सुख, शांति, समृद्धि एवं आपदा से लोगों को बचाने की कामना के साथ यह दल केदारनाथ में जलाभिषेक करने के बाद पूजा अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। क्षेत्र से पहली बार गए युवाओं के इस दल में राजीव सक्टा, रवि पाटनी, नीरज भंडारी, हरीश भंडारी, नमन पंत, नकुल पंत द्वारा यात्रा के दौरान पर्यटक व धार्मिक पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटकों से पॉलिथीन से देवभूमि को बचाने की भी अपील की जा रही है।