पंचम वाहिनी एसएसबी चंपावत द्वारा 9वॉ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 को सफल बनाने का आगाज प्राइमरी स्कूल खर्ककार्की के छात्र छात्राओं के साथ किया गया जिसमें पंचम वाहिनी मुख्यालय के योग प्रशिक्षक अमरेश कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया गया जिसमें अध्यापक व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास मैं बढ़-चढ़कर ऐसा लिया साथ ही योग आरंभ कर मानव जीवन के मन की शांति का मूल उद्देश्य को लेकर योग प्राणायाम का अभ्यास भी किया गया ।
इस दौरान कमांडेंट प्रमोद देवरानी की द्वारा सभी छात्र छात्राओं को योग के प्रति जागरूक करते हुए बताया गया कि योग करने से मन को शांति के साथ-साथ योग शरीर को निरोगी भी बनाता है योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान नितिन कुमार (उप कमांडेंट ), हेमंत कुमार (उप कमांडेंट), संजय कुमार (सहायक कमांडेंट), रंजन , जसमेर सिंह, मोहन धुर्वे, प्रकाश चंद्र, विनोद चंद्र आदि एस.एस.बी. के बल कर्मी उपस्थित रहे।