लोहाघाट। जंगली आग का मुख्य कारक पिरूल से ईंधन के विकेट्स बनाकर इसे ईंधन का विकल्प एवं ग्रामीण रोजगार का जरिया बनाने वाली भिगराड़ा की ग्राम प्रधान गीता भट्ट को देहरादून सीएसआईआर-आईआईपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। संस्थान द्वारा ईंधन की जरूरत को पूरा करने के लिए इसका विकल्प तलाशने के लिए वन वीक वन थीम कार्यक्रम के तहत आयोजित सेमिनार में गीता भट्ट के प्रयासों कि इस बात के लिए सराहना की गई कि उन्होंने चीड़ बाहुल अपने गृह क्षेत्र को दावाग्नि से बचाने के साथ यहां पीरूल का संग्रह कर महिलाओं को रोजगार दिया तथा उनके द्वारा पीरूल के विकेट्स भी बनाए गए हैं। जिसकी स्थानीय स्तर पर काफी मांग भी की जा रही है। संस्थान द्वारा जल्द ही भिगराडा में पीरूल विकेट्स बनाने की यूनिट स्थापित कर जंगलों को आग से बचने के साथ महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा।