चम्पावत। जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वर्षा काल के दौरान दुघर्टनाओ को रोकने के लिए कई ऐतिहाती कदम उठाए गए हैं। घाट से चम्पावत की ओर तथा चम्पावत से घाट की ओर सायं छः बजे से सुबह छः बजे तक इसी प्रकार चम्पावत से टनकपुर की ओर सायं सात बजे से प्रांत छः बजे तक तथा ककराली गेट टनकपुर से चम्पावत तक सायं छः बजे से सुबह छः बजे तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने जिले में ओवर लोडिंग को रोके जाने हेतु शीघ्र ही सरकारी धर्मकांटा स्थापित करने का परिवहन विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी नगरीय क्षेत्रों में शीघ्र ही वेंडिंग जोन बनाए जाने हेतु अपर जिलाधिकारी सभी उपजिलाधिकारी, निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शीघ्रता से कार्यवाही करे। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम सभी की प्राथमिकता है। और इसके लिए महत्वपूर्ण है लोगों को जागरूक करना, इस हेतु सभी विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी रखें जाएं । जिसमें पुलिस विभाग का भी सहयोग अवश्य लिया जाय। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को जिन भी उपकरणों की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव प्राप्त कर शीघ्र ही सड़क सुरक्षा निधि से विभाग को धनराशि आवंटित करें। जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह भी सड़क सुरक्षा कार्यों हेतु जिसमें क्रैश बैरियर का निर्माण आदि सुरक्षा के कार्य हैं उनका प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, ताकि बजट प्राप्त होते ही सुरक्षा के कार्य कराए जा सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों को मानसूनकाल में किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाओं पर त्वरित राहत एवं बचाव कार्य हेतु अलर्ट रहने के साथ ही सभी तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाना, ओवर लोडिंग, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना आदि पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की वाहन दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाए और लोगों, वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा कि ओवर लोडिंग को रोकने हेतु धर्मकांटा हेतु स्थान चिन्हित कर शीघ्र ही प्रस्ताव बनाए। बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा वर्तमान तक जिले में की गई प्रवर्तन की कार्यवाही एवं वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में गत वर्ष की तुलना में कमी आई है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग, ओवर स्पीड, भार वाहन में यात्री ढोने पर, वाहन संचालन के दौरान मोबाइल प्रयोग करने पर, नशे की हालत में वाहन संचालन, हेलमेट एवं बेल्ट का प्रयोग न करने पर लगातार चालान किये जा रहे हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा,एसडीएम रिंकू बिष्ट,सौरभ असवाल, सीओ वंदना वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी एमएस बिष्ट, एआरटीओ सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEWS