लोहाघाट। कुलपति डॉ0 मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्र, लोहाघाट (चंपावत) के परिसर में 12वीं प्रसार शिक्षा सलाहकार समिति बैठक का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का संचालन डॉ0 फकीर चंद द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में कमांडेंट 36वीं वाहिनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ दीपाली तिवारी पांडे द्वारा संबोधित किया गया, जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, चंपावत द्वारा आयोजित किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र की प्रसिद्ध प्रजाति बांझ, बुरांश आदि प्रजातियों की महत्वता को समझाते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर भा0ति0सी0पु0 बल 36वीं वाहिनी के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत, बेगराज मीणा, द्वितीय कमान , अन्य गणमान्य नागरिकों एवम कृषि विज्ञान एवम अनुसंधान केंद्र का स्टाफ डॉ0 पूजा पांडेय , डॉ0 रजनी पंत , डॉ0 सचिन पंत , डॉ0 लीमा, डॉ0 फकीर चंद , दिवाकर जी , वी0पी0 धोनी , गायत्री देवी आदि उपस्थित रहे ।