उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड का परीक्षा फल घोषित हो गया है श्रीबाराही संस्कृत महाविद्यालय, बाराही धाम देवीधुरा ने उत्तराखंड स्तर पर अपनी श्रेष्ठता बनाए रखते हुए यहां के दो छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है मालूम हो कि इस महाविद्यालय ने वर्ष 2009 में उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में उत्तराखंड स्तर पर अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने की शुरुवात की थी तबसे यहां के छात्र लगातार इस लक्ष्य को कायम करते जा रहे हैं।।
महाविद्यालय के पूर्व मध्यमा के छात्र प्रदीप पचौली 84.80 फीसदी अंकों के साथ राज्य में चौथा तथा दीपक रुबाली ने 81.20 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।।
प्रदीप पचौली मूलाकोट कांडे के नवीन चंद्र पचौली के पुत्र हैं जबकि दीपक रूबाली भन पोखरा पतलोट जिला नैनीताल के हेम चन्द्र रूबालि के पुत्र हैं महाविद्यालय के प्राचार्य कीर्ति शास्त्री ने दोनों मेधावी छात्रों तथा प्रथम श्रेणी में आए अन्य छात्रों के अलावा महाविद्यालय के सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि उन्होने महाविद्यालय की गरिमा और गौरव को बनाए रखने की परम्परा को स्थापित किया जाता रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,छेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी जिले की प्रथम नागरिक ज्योति राय भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए महाविद्यालय की इस बात के लिए प्रशंसा की उनके द्वारा देववाणी संस्कृत भाषा के उन्न्ययन, प्रचार, प्रसार के अलावा इसे लोकभाषा बनाए रखने की दशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं।।