लोहाघाट- उप जिला चिकित्सालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी के नेतृत्व शिष्टमण्डल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के के अग्रवाल से मिला तथा उन्हें ज्ञापन दिया. ज्ञापन में कहा गया है कि तीन विकास खण्डों के बीच स्थित इस चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टर ना होने के कारण लोगों को अनावश्यक जिला चिकित्सालय या अन्यत्र जाना पड़ता है जिससे लोगों में अनावश्यक वित्त का भार बढ़ता जा रहा है श्री गड़कोटी ने यहां प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों की नियुक्ति करने एवं गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सालय में पर्याप्त दवाओं एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था करने पर जोर दिया.