
लोहाघाट। बेरोजगार युवाओं ने देहरादून में अपने साथी बॉबी पवार के नेतृत्व में गिरफ्तार साथियों की बिना शर्त रिहाई ,भर्ती प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने एवं आउट सोर्स में बिना विज्ञप्ति के न्युक्तिया पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है जिसमें युवाओं व अभिभावकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है मनीष मेहरा के नेतृत्व में बैठे बेरोजगारों को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपना खुला समर्थन दे रहे है । धरना स्थल में हुई सभा में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चिराग फर्त्याल वरिष्ठ कार्यकर्ता भुवन चौबे छात्र नेता मनीष मेहरा, हिमांशु ओली, राहुल सती ,कमल धेक, महेश सिंह ,मोहित पांडे, भीम सिंह ,राजेंद्र रावत तन्मय पांडे ,अंकित कुंवर, राहुल रावत ,महेश, अमित ,अक्षय आदि का कहना था कि हम लोग गांव घरों के रहने वाले हैं हमें आंदोलन करने का कोई शौक नहीं है हमारे माता-पिता खा ना खाकर हमें पढ़ाते हैं तथा हमसे भविष्य की उम्मीद भी लगाए रहते हैं किंतु लगातार विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक होने से जहां छात्र-छात्राओं की भविष्य की उम्मीद धूमिल पड़ गई हैं वही हमारे अभिभावकों का इस व्यवस्था में जीना एक-एक दिन भारी पड़ गया है।।।। वक्ताओं का यह भी कहना था कि जब नकल कर पीसीएस अधिकारी बन जाएंगे तो देश का भविष्य कैसा होगा ? इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है छात्र-छात्राओं का यह भी कहना था कि पेपर लीक करने पर हालांकि सरकार ने कड़ा कदम उठाया है लेकिन ऐसे लोगों पर राष्ट्रद्रोह का भी मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने पूरे सिस्टम को ही अपवित्र कर युवाओं के सुनहरे भविष्य को समाप्त करने का प्रयास किया है।
