चंपावत। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन मैं 10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 से पूर्व के निर्धारित कार्यक्रमों के क्रम मैं आज दिनांक — 14.06.2024 को 36 वीं वाहिनी आई0टी0बी0पी0 के कमांडेंट धर्मपाल सिंह रावत के दिशानिर्देशन मैं हिमवीरों द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कालाकोट के छात्र छात्राओं , अध्यापकगण एवं स्थानीय नागरिकों के साथ संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया गया। जहा इस कार्यक्रम में सामान्य एवं विशिष्ट प्रोटोकॉल के तहत आई0टी0बी0पी0 के प्रशिक्षक विजयपाल सिंह एवं रमेश कुमार द्वारा योगाभ्यास करवाया गया। जिसमें सूक्ष्म व्यायाम ,खड़े होकर ,बैठकर एवं लेटकर‌ किए जाने वाले आसनों आदि आसनो का अभ्यास करवाया गया, साथ ही इनके नियमित अभ्यास से होने वाले लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई। तो वही इस कार्यक्रम में भा0ति0सी0पु0 बल 36वीं वाहिनी सहायक सेनानी जगदीश प्रसाद चांदोलिया, निरीक्षक बीरबल सिंह, योगेंद्र सिंह , गोपाल वर्मा , चतराराम एवं हिमवीर पदाधिकारीयों के साथ ग्रिजेश पांडेय, प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रणजीत सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान सहित विद्यालय के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम में बड़ चड़ कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया ।

By Jeewan Bisht

"द पब्लिक मैटर" न्यूज़ चैनल पर स्वागत है. यहां आपको मिलेगी उत्तराखंड की लेटेस्ट खबरें, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-जगत, सोशल मीडिया की वायरल खबरें, फिल्म रिव्यू, एक्सक्लूसिव वीडियोस और सेलिब्रिटीज के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहे "द पब्लिक मैटर" के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *