देवीधुरा। विश्व कल्याण में लगे एवं विश्व प्रसिद्ध डोल आश्रम के संस्थापक बाबा कल्याण दास जी महाराज शनिवार को बाराही धाम में विश्व कल्याण के लिए चल रही श्री राम ज्ञान यज्ञ कथा में शामिल होंगे। उनके साथ साध्वी उमा भारती समेत तमाम संतगण भी आ रहे हैं। बाराही मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के अनुसार दिव्यात्मा की अमृतवाणी का रसपान करने का श्रद्धालुओं को अवसर मिलेगा। बाबा जी के स्वागत के लिए यहां तैयारी की जा रही हैं।